बांदा, अक्टूबर 30 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कोतवाली अंतर्गत तेराबा गांव में मौरंग लेने जा रहे डंपर ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्कूटी में आग लग गई। जिससे वह धू धूकर जल गई। स्कूटी में महिला के साथ उसकी बेटी और उसका भाई भी सवार था। जिन्हें मामूली चोट आई है। वहीं महिला स्कूटी में लगी आग से झुलस गई। जिससे अतर्रा सीचएचसी से मेडिकल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सीओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराया। मौसी के घर पथरा गांव स्कूटी से जा रही अतर्रा के भागवत नगर निवासी 25 वर्षीय अहिल्या पत्नी संजय अपनी सात वर्षीय बेटी और 22 वर्षीय भाई कुबेर के साथ जा रही थी। तेरा बा गांव में सामने से आ रहे डंपर ने स्कूटी में टक्कर मारने से उसमें आग लग गई। स्कूटी में लगी आग से महिला गंभीर ...