गंगापार, मार्च 6 -- सहसों (प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों चौराहा के पास फूलपुर की ओर से आ रहे एक डंपर ने बुलेट मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। टक्कर से बुलेट पर सवार सिपाही और पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मुंगरा बादशाहपुर निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय श्याम सुंदर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती वर्तमान समय में फतेहपुर में थी। बुधवार को बुलेट मोटरसाइकिल से अपने गांव के ही 22 वर्षीय साथी प्रियांशु सरोज पुत्र राजमणि के साथ किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही सहसों चौराहे पर पहुंचे, फूलपुर की ओर से आ रहे एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर सहसों चौकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच...