काशीपुर, जुलाई 7 -- काशीपुर, संवाददाता। डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। यूपी के सुल्तानपुर निवासी स्व. अर्जुन की पत्नी राजबाला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 5 जुलाई को वह परिवार समेत महाराणा प्रताप चौक स्थित आरओबी के नीचे फुटपाथ पर बैठे थे। तभी डंपर चालक ने उनको टक्कर मार दी, जिसमें पति अर्जुन पुत्र द्वारिका की मौत हो गई। चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...