गंगापार, मार्च 5 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कोतवाली के महुवाडीह गांव निवासी बबलू भारतीय मालवाहक मैजिक चलाता है। अंजना बाजार से वह किसी जगह सामान पहुंचाकर अंजना वापस लौट रहा था। अंजना गांव में प्रयागराज से हंडिया की तरफ जा रहे डंपर ने मैजिक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई फीट उछलते हुए दूसरे साइड हंडिया से प्रयागराज की तरफ जा रहे कैशवाहन के ऊपर गिर गई। घटना में कैशवाहन चालक तारकेश्वर मिश्रा व मैजिक ड्राइवर को चोटे आई है। कैशवाहन सवार राजीव मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय, गार्ड मुंशी लाल ,विजय नाथ मिश्रा बाल बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...