पीलीभीत, जून 8 -- पूरनपुर। असम हाईवे पर तीन दिन पहले डंपर से हुए हादसे की पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना दियूरिया कलां के गांव बकैनिया दीक्षित के रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी राम बेटी व चार वर्षीय पुत्री नित्या देवी प्रसादपुर निवासी रिश्तेदार धर्मपाल के साथ बाइक से पांच जून की सुबह जा रही थी। असम हाईवे पर भोपतपुर के पास में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। रामबेटी व धर्मपाल घायल हो गए थे। पुलिस ने डंपर चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...