मऊ, जून 16 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चौबेपुर में रविवार की सुबह अवैध खनन कर मिट्टी लेकर जा रही डंपर ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया। जिसके चलते पोल तार समेत गिर गया और पूरे गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने डंपर को रोकते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर और उसके चालक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चौबेपुर में रविवार की सुबह करीब आठ बजे अवैध खनन करके मिट्टी ले जाया जा रहा था। मिट्टी लेकर जा रही डंपर ने गांव के एक बिजली पोल में टक्कर मार दिया। जिसके चलते पोल तार समेत नीचे गिर गया। संयोग अच्छा था कि टक्कर लगने के साथ ही बिजली कट गई। वहीं इस भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई बाधित होने और जोरदार टक्कर की आवाज सुन लोग घर के बाहर निकल पड़े। पो...