प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 4 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार फाइनेंसकर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर सहित मौके से भाग निकला। देहात कोतवाली क्षेत्र के नरिया गांव निवासी 22 वर्षीय आशुतोष पांडेय एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। तीन दिन पहले उत्तराखंड में धार्मिक स्थान पर दर्शन करने गया था। शनिवार को वह वापस आने पर गौरीगंज में अपनी बुआ के घर पर रुक गया। रविवार को बुआ के घर से बाइक से अपने घर नरिया जा रहा था। अमेठी-चिलबिला मार्ग पर अंतू के लोकैयापुर बाजार के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर चालक तेजी से भाग निकला। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से सीएचसी संडवा चंद्रिका भेजा। वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन हालत...