गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित बदरपुर पचायरा पुश्ता मार्ग पर रविवार को डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को घर ले गए। परिजनों ने पुलिस को शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित बदरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय शरीफ उर्फ शैफू और 35 वर्षीय आरिफ रविवार दोपहर बाइक से ट्रोनिका सिटी से पचायरा गांव की ओर जा रहे थे। जब वह पचायरा गांव के पास पुश्ता मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों रोड पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजा...