रामपुर, मई 6 -- दढ़ियाल/टांडा। दढ़ियाल मार्ग पर बाइक सवार दूल्हे को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। उधर, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव सेंटाखेड़ा मंझरा हजरत नगर निवासी योगेंद्र (25 वर्ष) मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अपने परिजनों से थाना क्षेत्र के गांव कुंडेसरा गुरुद्वारा में मत्था टेकने की बात कहकर बाइक से गया था। मंगलवार शाम को उसकी बारात जानी थी। योगेंद्र के हाथ में शादी का कंगन बंधा हुआ था। बताते है कि करीब नौ बजे गुरुद्वारे से लौटते समय टांडा-दड़ियाल मार्ग पर पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज के पास डंपर चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूच...