हरदोई, जून 17 -- हरदोई। संवाददाता हरियावां थाना क्षेत्र में आठवां मिल के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार फेरी दुकानदार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली शहर क्षेत्र के अब्दुलपुरवा निवासी 38 वर्षीय संतराम कपड़े की फेरी लगाता था। उसके परिवार में पत्नी रेनू के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री हैं। सोमवार को अपनी ससुराल पिहानी बस अड्डे से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। रास्ते में हरियावां थाना क्षेत्र के आठवां मिल के पास डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे संतराम गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...