कन्नौज, जून 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख से परौर जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चचेरे भाई घायल हो गए। हादसे में एक भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। सौरिख थाना क्षेत्र के सराय भागमल निवासी मुकेश पुत्र सुभाष अपने परिवार के ही चचेरे भाई आलोक पुत्र रज्जन दिवाकर के साथ सोमवार को सौरिख बाजार करके शाम करीब पौने पांच बजे वापस गांव जा रहे थे। जब वह परौर मार्ग पर राजापुर बंबे के पास पंहुचे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में आलोक पुत्र रज्जन दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे मुकेश घायल हो गया। हादसा होते ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुं...