हरदोई, जुलाई 4 -- धियरई। सांडी से शाहाबाद मार्ग पर सुखेता पुल के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। बेहटागोकुल थानाक्षेत्र के सिधौली निवासी 25 वर्षीय रवि शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे मां रामसुखी को बाइक से ननिहाल जाने के लिए सांडी-शाहाबाद मार्ग से शिरोमनगर बस स्टॉप पर छोड़ने गया था। मां को छोड़कर रवि बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच शिरोमणि नगर के कुछ दूरी पर सुखेता पुल के पास शाहाबाद की तरफ से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद भेजा, जहां पर उसकी मौत हो गई। रवि तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो साल पहले पिहानी थानाक्षेत्र के टीकम पुरवा निवासी ...