अयोध्या, नवम्बर 10 -- एक शिक्षक व दो शिक्षिका को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती अयोध्या संवाददाता। रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दूसरी पहर एक डंपर की टक्कर से कार सवार तीन घायल हो गए। कैंट थाना क्षेत्र के बालसराय इलाके में हुए इस हादसे में घायल एक शिक्षक और दो शिक्षिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक शिक्षिका के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। बताया गया कि सोमवार को बेसिक शिक्षा स्कुल में छुट्टी के बाद शहर क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक और शिक्षिकाएं वापस आ रहे थे। इसी दौरान रायबरेली हाइवे पर बालासराय क्षेत्र में एक निरमन कंपनी के डंपर ने आगे चल रहे कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और इसको चला रहा शिक्षक तथा सवार दो शिक्षिकाएं घायल हो गए। पीछे चल रही कार में सवार साथी शिक्षकों ने घायलों...