कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र में चंदवारी पुलिया के समीप गुरुवार की भोर में मिट्टी लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उसके चालक समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे। कड़ी मशक्कत के बाद उनका शव बाहर निकाला जा सका। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के पल्हाना रोड मुजाहिदपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार पेशे से ट्रैक्टर चालक था। गुरुवार की भोर वह अपने चचेरे भाई 14 वर्षीय लवकुश पुत्र देवनारायण सरोज के साथ सगरा गांव की तरफ ट्रैक्टर में मिट्टी लादने गया था। मिट्टी लादकर वापस लौटते समय चंदवारी पुलिया के समीप सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित रोड ...