लखनऊ, अप्रैल 24 -- बीबीडी के तिवारीगंज में गुरुवार को डंपर की टक्कर से ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, दो मजदूर घायल हो गए। उधर, डंपर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बाराबंकी लाखैचा निवासी सजीवन लाल के मुताबिक भाई ड्राइवर सुनील कुमार (38) बाराबंकी के सतरिख स्थित ईंट भट्टे से ईंट लादकर कमता जा रहे थे। साथ में मजदूर रामसागर व सीताराम भी थे। वह बीबीडी के तिवारीगंज पहुंचे ही थे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। टक्कर से सुनील समेत तीनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाकर ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी लक्ष्मी व चार बेटी और बेटा है। इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताब...