संभल, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलक्ट्रेट के निकट शनिवार की सुबह छह बजे करीब एक बजरी से भरा डंपर अचानक से अनियंत्रित हो गया। इसके बाद डंपर डिवाइडर से टकराकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे एक दुकान के चबूतरे में जा घुसा। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली में भरे यूरिया के कट्टे फट कर सड़क पर जा गिरे। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच एनएच की एक लेन कुछ समय को बाधित हो गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यूरिया को सड़क से हटवाते हुए हाईवे को सुचारू किया। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक इसलामनगर रोड पर गांव मऊ-कठैर में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। बजरी से लदा डंपर चन्दौसी की ओर से मऊकठैर जा रहा था। डंपर के आगे यूरिया से लदी ट्रैक्टर ट्राली चल रही थी। जैसे क...