शाहजहांपुर, जून 1 -- जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद क्षेत्र के शनिवार सुबह जरियनपुर रोड स्थित कोला मोड़ पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक डंपर की टक्कर से बिजली का खंभा टूटकर बदायूं जा रही एक कार पर गिर पड़ा, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे सहित कुल पांच लोग सवार थे। सौभाग्यवश किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक मौरंग उतारने के लिए वाहन को बैक कर रहा था, तभी उसकी बॉडी बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर सड़क से गुजर रही ऑल्टो कार पर जा गिरा। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ से कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक के विरुद्ध आवश्यक...