संभल, जून 8 -- एनएच पर गांव भरतरा मोड पर रविवार की दोपहर डंपर की टक्कर से 33 हजार की लाइन का पोल टूट गया। जिससे बहजोई विद्युत उपकेंद्र पर आपूर्ति बंद हो गई। सूचना पर विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। टीम ने पोल को दुरस्त करते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू की। करीब पांच घंटे विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। वहीं डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। रविवार की दोपहर भरतरा मोड पर एक डंपर विद्युत लाइन से टकरा गया। इससे 33 हजार की हाईटेंशन लाइन पोल समेत टूट गई। लाइन टूटने से उपकेंद्र पर विद्युत सप्लाई बंद हो गई। सूचना मिलने पर एक्सईएन समेत एसडीओ व जेई मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। टीम ने पांच घंटे की मरम्मत के बाद पोल को दुरस्त करते हुए लाइन ठीक की। शाम करीब सात बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि चालक डंपर में ...