उन्नाव, अक्टूबर 12 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ला स्थित रंगोली गेस्ट हाउस के पास रविवार दोपहर डंपर के बाइक में टक्कर मारने से किसान की मौत और साथी जख्मी हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना को अंजाम देने के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद सीसी कैमरे की मदद से वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। माखी थाना क्षेत्र के बिरसिंह गांव के रहने वाले परमेश्वर का पचपन वर्षीय बेटा नंद कुमार मिश्र साथी राम केशन पुत्र जगनू के साथ पड़ोसी की बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर के नरी गांव आए थे। घर लौटते समय रविवार दोपहर शहर के रंगोली गेस्ट हाउस के पास डंपर के टक्कर मारने से बाइक सवार नंद कुमार की मौके पर मौत हो गई और राम केशन जख्मी हो गया। मृतक नंद कुमार क...