सिद्धार्थ, जुलाई 1 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सदर थाना में आपरेशन त्रिनेत्र कवच में तैनात कांस्टेबल आशुतोष सिंह की सोमवार रात जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सूपा राजा में डंपर की टक्कर से मौत हो गई। वह बांसी सर्किंल में लगे सीसीटीवी कैमरों की सत्यापन कर वापस आ रहा था। मृतक कुशीनगर जिला के थाना अहिरौली बाजार के भलुट्टी गांव का निवासी था। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस लाइंस से शव को उसके पैतृक गांव भेजा गया जिसे एसपी डॉ.अभिषेक महाजन सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने कंधा दिया। आपरेशन त्रिनेत्र कवच में तैनात कांस्टेबल आशुतोष सिंह(30) पुत्र प्रमोद सिंह सोमवार को बांसी सर्किल में लगे सीसीटीवी कैमरों का सत्यापन करने गया था। सत्यापन के बाद रात करीब 11 बजे बाइक से लौट रहा था। अभी वह जोगिया कोतवाली के सूपाराजा के पास पहुंचा ही था कि डंपर की टक्कर से गंभी...