उन्नाव, दिसम्बर 13 -- उन्नाव, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के अजगर मोहन मार्केट धारा खेड़ा गांव में पेट्रोल पंप के सामने शनिवार सुबह डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जख्मी हो गए। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नवाबगंज सीएससी पर भर्ती कराया है। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गया। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग वाहन में ही फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकलव...