कानपुर, अक्टूबर 13 -- किदवई नगर में तेज रफ्तार डंपर मौत बनकर दौड़ा। उसकी टक्कर से ऑटो पलटकर 15 मीटर घिसटता गया। हादसे में छात्र की जान चली गई, जबकि बड़े भाई व होने वाले बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों दिल्ली से बहन की शादी की खरीदारी का सामान लेकर जा रहे थे। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दिल्ली के नरेला निवासी शिवकुमार ने अपनी बेटी कोमल की शादी दिल्ली में कैब चलाने वाले पवन से तय की है जो नर्वल के करबिगवां का रहने वाला है। शिवकुमार के दो बेटों में आदित्य के अलावा ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रह 18 वर्षीय अरविंद था। परिजनों के मुताबिक दोनों बेटे होने वाले बहनोई के साथ दिल्ली से शादी की खरीदारी का सामान लेकर कानपुर के लिए निकले थे। रविवार तड़के स्टेशन से ऑटो बुक कर दोनों बहन ननकी के घर मेहरबान सिंह पुरवा जा रहे थे। जूही गौशाला के पास पहुं...