गोंडा, जुलाई 9 -- तरबगंज, संवाददाता। जिला मुख्यालय के जेल रोड 220 से ढोढेपुर उपकेंद्र को आने वाली बिजली आपूर्ति बुधवार को दिनभर बाधित रही। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह आठ बजे से इलाके के सभी गांवों में बिजली गुल रही। जो देर रात्रि बहाल हुई। अवर अभियंता ने बताया कि जेल रोड से आने वाली बिजली आपूर्ति को मंगलवार रात्रि को किसी डंपर ने टक्कर मारकर कई खंभे तोड़ डाले हैं। इसमें एचटी के तार और ट्रांसफार्मर भी क्षत्रिग्रस्त हो गया। इससे सैकड़ों गांवों की बिजली गुल रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पांच सौ गांवों को ढोढेपुर उपकेंद्र अंतर्गत लाखों की आबादी पूरा दिन गर्मी में परेशान रही। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा। गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे और वृद्ध बेचैन दखे। इन प्रमुख जगहों पर रही बत्ती गुल: बुधवार को ढ़ोढेपुर उपकेंद्र को आने वाली मुख्यालय स...