फतेहपुर, जून 30 -- धाता। हिनौता-धाता मार्ग पर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कबरहा गांव में मंदिर के पास रविवार सुबह दवा कराने जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को डंपर ने टक्कर मार दी। फिर कुचलते हुए आगे निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग का शव आठ बड़े टुकड़ों और अनगिनत छोटे टुकड़ों में बिखर गया। कई घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को सड़क से खुरच कर पुलिस ने समेटा फिर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। हादसे का मंजर देख लोगों की रुह कांप गई। खखरेरु थाना के बरैयपुर निवासी 65 वर्षीय किसान उदयभान सिंह कई सालों से धाता थाना के सोनारी गांव में परिवार सहित रहते हैं। गांव में बुजुर्ग पत्नी के साथ रहते थे। बड़ा बेटा सौरभ यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। जो वर्तमान में गाजीपुर जिले में तैनात है। छोटा बेटा गौरव बंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है...