अररिया, जनवरी 1 -- जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहाट थाना क्षेत्र के जोकीहाट-पलासी मार्ग स्थित ठेंगापुर चौक पर बुधवार की देर रात तेज रफ्तार की डम्फर की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक ख्वाजा जोकीहाट प्रखंड स्थित दौलतपुर गांव के मुजफ्फर का बेटा था। घटना की सूचना मिलने पर जोकीहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात एक डंपर तेज रफ्तार से पलासी से जोकीहाट आ रहा था। मुजफ्फर अपनी बाइक से घर से जोकीहाट आ रहा था। इस बीच ठेंगापुर के मोड़ पर तेज रफ्तार डम्फर वाहन ने ठोकर मार दी। इससे उनकी स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में मातम पस...