गाजीपुर, जून 4 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर से बहरियाबाद जाने वाले मार्ग पर बुधवार को जगदीशपुर के समीप तेज रफ्तार डम्फर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद डम्फर छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भीमापार पुलिस चौकी के पास चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची दो थानों की फोर्स ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। बाद में तहसीलदार के समझाने बुझाने पर करीब सवा घंटे चला जाम समाप्त हुआ। जानकारी के अनुसार मखदुमपुर निवासी 19 वर्षीय विकास कुमार पुत्र विंध्याचल भीमापार स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाने गया था। तेल भरवाकर वो लौट रहा था, तभी सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग स्थित जगदीशपुर में तेज रफ्तार डम्फर ने उसे रौंदते हुए फरार हो गया। इसके बाद आगे पुलिस चौकी के पास डम्फर खड़ी करके चाल...