गंगापार, अगस्त 4 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ क्षेत्र के रानीगंज-पगुवार नहर के पास सोमवार शाम डंपर के चपेट में आने से एक युवक और एक गाय की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी 32 वर्षीय प्रभाकर सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रलाल सिंह पैदल ही किसी कार्य से नारीबारी रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह रानीगंज से आगे नहर के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार डंपर (ट्रेलर) ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल प्रभाकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें प्रयागराज ले जा ही रहे...