गंगापार, जून 14 -- बाजार में आ रही ऑटो के ऊपर बालू लदा डंपर पलट गया। घटना में मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई। घटना में पांच लोग घायल हो गए जबकि दो को हल्की चोटें आई है। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने स्थानीय लोगों व जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला। घायलों का सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। हादसे में दो मामूली रूप से घायल हुए थे। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हंडिया थाना क्षेत्र के पूरे तिवारी बढ़ौली गांव निवासी 40 वर्षीय सियाराम के नाव का इंजन खराब था। थाना क्षेत्र बाहरपुर गांव निवासी दीपक सिंह की ऑटो किराए पर ली। शनिवार दोपहर सियाराम साथी 38 वर्षीय जय प्रकाश व अपने 22 वर्षीय पुत्र राजन निषाद के साथ प्रयागराज नाव का इंजन ठीक कराने जा रहा था। गणेशीपुर गांव निवासी 75 वर्ष...