गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घर से दो पहिया वाहन पर सवार होकर अपने किसी कार्य को लेकर गाजीपुर की तरफ जा रहे सगे भाई बहन की जंगीपुर बाजार में डंपर की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। क्षतिग्रस्त बाइक डंपर सहित चालक को पकड़कर थाने ले गई। जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के नावापुर गांव निवासी 25 वर्षीय विशाल यादव पुत्र हिरन यादव अपनी बहन पल्लवी यादव के साथ बाइक से गाजीपुर जा रहा था। अभी दोनों भाई बहन जंगीपुर बाजार में ही पहुंचे थे कि तभी गाजीपुर से मऊ की तरफ तेज गति से जा रही डंपर की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। जिससे पल्लवी और विशाल दोनों का दाहिना पैर...