फतेहपुर, जून 3 -- खागा। पारिवारिक बाबा के साथ स्कूटी से नगर आ रही किशोरी को नौबस्ता रोड मुक्ति-धाम के सामने अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया। हादसे में किशोरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गुस्साई भीड़ ने बांस-बल्ली डालकर रोड को जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक जाम लगाकर रखा। पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए जाम हटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की मां ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुल्तानपुर घोष थाने के गांव गड़रियन का पुरवा मजरे इजूरा खुर्द की 11 वर्षीय पल्लवी पुत्री बृजेश कुमार पाल मंगलवार दोपहर अपने पारिवारिक बाबा ज्ञान सिंह के साथ स्कूटी से किसी काम से खागा आ रही थी। स्कूटी जैसे ही नौबस्ता रोड मुक्ति-धाम के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्...