काशीपुर, नवम्बर 3 -- बाजपुर। केलाखेड़ा में सोमवार को करबला मोड़ के पास हाईवे पर मोपेड सवार विवेक नगर रुद्रपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध रामनिवास और उनका 8 वर्षीय पोता वरुण पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामनिवास और वरुण को उपचार के लिए केलाखेड़ा स्थित एक निजी क्लीनिक पर भिजवाया। यहां उपचार के बाद रामनिवास और वरुण अपने घर लौट गए। घायल रामनिवास ने बताया कि वह अपने पोते के साथ यूपी के टांडा बदली में एक शादी से होकर रुद्रपुर अपने घर लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...