रामपुर, अक्टूबर 4 -- स्वार रोड पर गुरुवार की रात डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक देर रात अपनी ससुराल जा रहा था और खौद के पास हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के स्वार रोड स्थित खौद का है। थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी अशोक उम्र 28 वर्ष मिठाई बनाने का काम करता था। गुरुवार रात करीब नौ बजे युवक अपनी ससुराल काशीपुर की मंडिया जा रहा था। बताते हैं खौद चौराहे से पहले युवक डंपर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे जा गिरा। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। कुछ देर के अंदर ही चौकी इंचार्ज उत्तम मलिक पुलिस बल के सा...