बलिया, अक्टूबर 1 -- बैरिया (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे बाइक सवार मौसेरे भाई-बहन की डम्पर की चपेट में आकर बुधवार दोपहर बाद मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक डम्पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजा और कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के प्रयास से करीब चार घंटे तक चला जाम समाप्त हो सका। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भोजपुर (बिहार) जनपद के बड़हरा थाना क्षेत्र के ख्वासपुर (कचहरी डेरा) निवासी सुरेश यादव का 13 वर्षीय पुत्र रितिक इलाके के फकरुटोला निवासी मौसा देवचरण के यहां आया था। बताया जाता है कि वह मौसेरी बहन 20 वर्षीय निशा को लेकर बाइक से रेवती दशहरा मेला देखने गया था। वहां से दोनों मोटरसाइकिल स...