कानपुर, नवम्बर 26 -- पनकी हाईवे पर डंपर की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। लालपुर शिवराजपुर, थाना शिवली निवासी धनंजय और हिमांशु इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में नौकरी करते थे। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नाइट शिफ्ट की ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। अभी दोनों पनकी हाईवे पर एटूजेड प्लांट के पास पहुंचे थे तभी बगल में चले लोडर से टकराकर बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाइक पास में चल रहे डंपर में जा घुसी। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए दिया गया है। डंपर को कब्जे में लेकर ड्राइवर व कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...