सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- ओवरटेक करते समय डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई और बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बुधवार देर रात सरसावा थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी गर्भवती मोनिका (27 वर्षीय) पत्नी बिरज अपने जेठ पवनेश के साथ नकुड़ में डॉक्टर के यहां दवाई लेने आई थी। पुलिस के अनुसार वापिस गांव लौटते समय नकुड़-शाहजहांपुर रोड़ पर गांव हसनपुर के पास बाइक सवार पवनेश किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से तेज गति से डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिर गया, जबकि सड़क पर गिरने से डंपर के पहिये ने महिला के पैरों को कुचल दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इल...