गंगापार, जून 18 -- हंडिया कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद, सिरसा मार्ग पर बालू लदे डंपर टेंपो पर पर पलट जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत बीते रविवार को हो गई थी। घटना में खपटिहा गांव के मजरे तिवरान गांव निवासी कुंवर साहब तिवारी की पत्नी एवं बेटा व गणेशीपुर गांव निवासी राजमणि गुप्ता की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने स्थानीय लोगों एवं नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। पूर्व मंत्री डॉ राकेश धर त्रिपाठी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। ढांढस बांधते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में हम सभी लोग आपके साथ हैं। सरकार द्वारा दी जाने वाली आपदा राहत कोष के दिलवाले में मदद की जाएगी। पूर्व मंत्री द्वारा गणेशीपुर के पूर्व कोटेदार राजमणि गुप्ता के पुत्र गणेश से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सैदाबाद प्रमोद त्रिपाठी बुलबुल,...