रामपुर, मई 13 -- उत्तराखंड बॉर्डर स्थित गांव मुकंदपुर में दिल्ली मोड़ पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जब एक डंपर का पिछला हिस्सा ऊपर उठते हुए 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। टक्कर के साथ ही करंट दौड़ गया और डंपर आग का गोला बन गया। डंपर में मौजूद चालक करंट लगने से छिटक कर दूर जा गिरा। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया लेकिन तब तक डंपर बुरी तरह जल चुका था। चालक जाकिर चौकी क्षेत्र के गांव घोसीपुरा का निवासी है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अब स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...