रुद्रपुर, जून 3 -- खटीमा डंपर और स्कूटी की आमने सामने टक्कर में स्कूटी पर पीछे बैठी पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास आलावर्दी निवासी मोहन चंद उम्र 64 साल अपनी पत्नी देवकी देवी उम्र 58 साल के साथ स्कूटी से टनकपुर के सैलानीगोट रिश्तेदारी में जा रहे थे कि बिचपुरी में तीव्र मोड़ पर सामने से आ रहे मिट्टी के डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक काफी दूर तक स्कूटी सवार दंपत्ति को घसीटता हुआ ले गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 से घायल दंपत्ति को उप चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने देवकी देवी को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर घायल मोहन चंद प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना क...