रामपुर, मई 18 -- भारतीय किसान यूनियन की पंचायत कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें जिले में चल रहे अवैध डंपरों से हो रहे हादसों को लेकर किसानों ने नारेबाजी करते हुए डंपरों संचालको के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की गई। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि जिले के सभी मार्गों पर दिन के समय खनन लदे डंपरों का अवैध संचालन हो रहा है। जल्दबाजी में हर रोज सड़क हादसे हो रहे है। सालभर में तमाम लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। जबकि प्रशासन दिन में डंपरों के संचालक पर रोक लगा चुका है, इसके बाद भी इनका संचालन जा रही है। आरोप लगाते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि पुलिस की मिली भगत से डंपर चल रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही कलेक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा। पंचायत में नरोत्तम लोदी ,रामोतर ,जावेद ...