आगरा, नवम्बर 15 -- जनपद में हाईवे निर्माण को मिट्टी भरकर ले जा रहे डंपरों से गोरहा-खैरपुर मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, सड़क भी कई स्थानों पर धस गई है। खैरपुर के ग्रामीणों ने शनिवार का समाधान दिवस में डीएम प्रणय सिंह ने मिलकर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। डीएम ने तुरत शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को खैरपुर के रहने वाले सूरजपाल सिंह समाधान दिवस में डीएम प्रणय सिंह को दिए शिकायती पत्र में कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा गोरहा से लेकर खैरपुर तक सड़का निर्माण कराया था। हाईवे निर्माण के लिए डंपरों में भरकर मिट्टी इस सड़क से होकर ले जाई जा रही है। सड़क पर लगतार डंपर चलने से सड़क कई जगह धंस गई है, सड़क में गहर...