बदायूं, अप्रैल 24 -- दातागंज क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। मायका पक्ष का आरोप है कि मारपीट के बाद ससुराल वालों ने धारदार हथियार से प्रहार कर महिला को घायल कर दिया। हालत गंभीर होने पर महिला को बरेली में भर्ती कराया गया है। दातागंज कोतवाली के मोहल्ला अरेला निवासी वीरपाल की बेटी नीलम की शादी उसी मोहल्ले के एक व्यक्ति से हुई है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार भी बताए जाते हैं। बताया जाता है कि नीलम और उसके पति का आए दिन विवाद होता था। आरोप है कि नीलम के पति समेत अन्य ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। नीलम के साथ मारपीट भी की जाती थी। मायके वालों का आरोप है कि बुधवार को भी नीलम को उसके पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर में काफी चोट आई। इसके बाद उस पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया। ...