हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव दादरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने डंडों से पीट-पीटकर एक कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बताया गया है कि जिस कुत्ते को मौत के घाट उतारा गया, उसने गांव में कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया था। जानकारी के अनुसार गांव दादरी में एक आवारा कुत्ता पिछले कई दिनों में कई ग्रामीणों को काटकर जख्मी कर चुका है। इसके बाद इस कुत्ते को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था। सोशल मीडिया पर जो फुटेज वायरल हो रही है। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि गांव को जाने वाले मुख्य रास्ते पर एक युवक हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर कुत्ते के पास पहुंचता है। जिसके बाद युवक कुत्ते पर डंडों से...