गोड्डा, मई 12 -- पश्चिम बंगाल के किशनगढ़ से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों एक दूसरे के लिए एक्स पर पोस्ट लिख रहे हैं। निशिकांत दुबे ने महुआ पर पलटवार करते हुए एक्स पर हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला की पंक्तियां लिखीं। वहीं इससे पहले महुआ ने एक न्यूज पोस्ट को शेयर किया था। आगे पढ़िए, क्या है वो न्यूज पोस्ट और कविता की लाइनें। महुआ मोइत्रा ने बार एंड बेंच नामक बेवसाइट की एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो उन दोनों लोगों से जुड़ा था। दरअसल इसमें बताया गया है कि निशिकांत दुबे और एक जय देहाद्राई ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित कर दिया है कि हम महुआ मोइत्रा से जुड़ी पोस्ट को हटा रहे हैं। इस खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए टीएमसी सांसद ने लिखा- सुप्रीम कोर...