अंबेडकर नगर, अगस्त 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बेवाना थाना क्षेत्र के बनकठा में बहू की डंडे से पीट कर हत्या करने वाले ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना से परिवार व गांव में मातम का माहौल है। बनकठा गांव में गत गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे झिन्नू निषाद व उसकी बहू निर्मला से किसी बात पर विवाद हो गया था। नशे की हालात में ससुर ने बहू के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया था। सिर में चोट आने से बहू बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी था। आनन फानन में उसके पति गिरदावल ने घायल पत्नी को पहले रामपुर सकरवारी स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया था। महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल में भर्ती के कुछ समय बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। अस्पताल से शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया...