बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। इज्जतनगर थाने में नाथ सिटी कॉलोनी निवासी रविन्द्र जुयाल ने कुत्ते को डंडे से पीटकर मार देने के मामले में नॉर्थ सिटी निवासी बीएस नेगी के खिलाफ पशु क्रूरता की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविंद्र का कहना है कि वह और उनकी पत्नी आभा जुयाल घर के सामने की गली में रहने वाले आवारा कुत्तों को नियमित रूप से भोजन देते हैं। खराब मौसम में ये कुत्ते उनके ही घर में आश्रय भी लेते हैं। 30 अक्तूबर की सुबह कॉलोनी में रहने वाली ऐश्वर्या नाम की युवती बेहोशी की अवस्था में रानी नाम के फीमेल डॉग को लेकर उनके पास पहुंची और बताया कि बीएस नेगी ने उसे भारी डंडे से मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। उन्होंने उसका आईवीआरआई में उपचार कराया लेकिन एक नवंबर की शाम मौत हो गई। इस पर उन्होंने बीएस नेगी के खिलाफ थाना इज्जतनगर में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट...