प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- सांगीपुर थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा गोडवा गांव निवासी राजबहादुर सरोज पुत्र मुन्ना सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के मुकुंद और उनके लड़के मो. हसीब तथा मो. पाले बुधवार सुबह लगभग नौ बजे एक राय होकर दरवाजे पर आए और जाति सूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडे से उन्हें पीट दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...