बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। हर्रैया के गांधीनगर वार्ड में मनोरमा नदी के किनारे आसरा आवास कॉलोनी में बुधवार को जी ब्लॉक के फ्लैट नंबर-8 में रवि गुप्ता की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक के सिर पर वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया था। प्रकरण में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर महेन्द्र गौड़ निवासी आसरा आवास थाना हर्रैया के अलावा हनुमान और अशोक निवासीगण महूघाट थाना हर्रैया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि इसी पूरी घटना को अकेले महेन्द्र ने ही अंजाम दिया है। प्रथम दृष्टया इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पाई गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी महेंद्र इधर-उधर की बातें करके गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन सख्ती के बाद पूरा घटनाक्रम बताया। पूछताछ में उसने बताया कि रात में वह करीब नौ बजे शरा...