कन्नौज, फरवरी 17 -- कन्नौज। पीआरडी यानी प्रांतीय रक्षक दल । कन्नौज में 281 पीआरडी जवान हैं। इनमें 18 महिलाएं भी हैं। मुख्यमंत्री के तीन सौ दिन के रोजगार की घोषणा के बावजूद इन पीआरडी जवानों को पर्याप्त रोजगार नहीं मिल पा रहा है। सेवा शर्तों में अनिश्चितता, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, वेतन और भत्ते की कमी, सरकारी आवास और अवकाश न मिलने का दर्द भी उन्हें है। इसके बावजूद वे सालों से सिर्फ इसी आस में अपनी ड्यूटी शिद्दत से निभा रहे हैं कि शायद उन्हें भी होमगार्ड जवान और पुलिस कर्मियों की तरह जल्द सारी सुविधाएं मिलने लगेंगीं। कई दुश्वारियों के बीच कन्नौज में पीआरडी जवान अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वे नहीं मिल रही हैं। कार्यभार की अधिकता, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, आवास और भोजन की समस्या और वेतन और भत्ते की कम...