रामपुर, अप्रैल 21 -- क्षेत्र के डांडिया वन से लकड़ी चोरी करके उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर ले जाने वाले मामले में कोतवाली पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि वन विभाग द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर सौंप दी गई है। बीते गुरुवार की देर रात वन कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया था। यह लकड़ी क्षेत्र के डांडिया वन से तस्करों द्वारा चोरी करके लाई जा रही थी। इस दौरान वन कर्मियों के सामने एक तस्कर ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से फरार हो गया था, जबकि उसने सारी लकड़ी को मौके पर ही उतार दिया था। बाद में वन कर्मियों ने लकड़ी को कब्जे में लेकर उसे वन विभाग की चौकी पर भिजवा दिया था। इसी बीच शुक्रवार को वन कर्मी एकत्रित होकर कोतवाली पहुंच गए थे। यहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बल...