पटना, सितम्बर 10 -- बिहार राजस्व सेवा संघ ने निगरानी विभाग पर बेगूसराय के डंडारी अंचलाधिकारी की अवैधानिक गिरफ्तारी का आरोप लगाया है। संघ ने इसके विरोध में गुरुवार को पटना में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन में राज्य के सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी और बंदोबस्त अधिकारी शामिल होंगे। संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार और महासचिव सौरभ कुमार ने जारी बयान में कहा है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, लेकिन भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। नौ सितम्बर को बेगूसराय के डंडारी अंचल में पंचायत समिति और 20 सूत्री समिति की बैठक थी, जिसमें सीओ राजीव कुमार शामिल थे। बैठक में तीन दर्जन लोग थे तभी अचानक से सीओ को जबरन धनराशि थमाने का प्रयास किया गया। उसी समय बाहर पहले से मौजूद निगरानी विभाग की टीम ने ट्रैप...